मुरादाबाद : पति के बाहर जाने पर प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, ढाई लाख रुपए भी ले गई...चार साल से चल रहा था अफेयर

कुंदरकी (मुरादाबाद),अमृत विचार। पति के बाहर जाने के बाद प्रेमी संग फरार हुई पत्नी। नगर निवासी पति बीते कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ मुरादाबाद के एक मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा था। जहां से उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी मौका देखकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पति ने कुंदरकी थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीती 1 फरवरी को किसी काम के चलते वह दिल्ली गया था। दिल्ली पहुंचने के बाद 2 फरवरी को जब उसने पत्नी का फोन लगाया तो नंबर बंद आया। कुछ समय के बाद नंबर दोबारा लगाया तो फिर भी नंबर बंद आया इसके बाद वह समय-समय पर लगातार नंबर लगाता रहा लेकिन पत्नी का नंबर बंद आता रहा। नंबर बंद होने के चलते वह घबरा गया और दिल्ली से वापस मुरादाबाद लौट आया। घर पहुंचने पर पत्नी नहीं मिली तो उसने तलाशना शुरू कर दिया। काफी तलाश करने के बाद उसे पता चला कि पत्नी मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
पति ने आरोप लगाया है कि करीब बीते चार सालों से पत्नी और आरोपित का अफेयर चल रहा है। जिसके चलते उसकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए आरोपित पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। पति ने पत्नी पर घर में रखी ढाई लाख रुपए की नगदी भी साथ ले जाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी