Ambedkarnagar News: युवक से अभद्रता करने के मामले में दरोगा और मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। पुलिस की कार्यशैली से नाराज पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद के बेवाना थाने में तैनात एक दरोगा और एक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि एक युवक को दोनों पुलिसकर्मी बिना थाना प्रभारी को बताए ही थाने लाए और युवक पर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। घटना बीते 27 जनवरी की है।
बेवाना थाने में तैनात दरोगा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य आरक्षी इफ्तिखार खान ने समसपुर दियरा निवासी मित्रसेन को थाने में लाए। यह कार्रवाई हरदोपुर गांव निवासी श्याम सिंह की शिकायत पर की गई थी। थाने में मित्रसेन के साथ न केवल अभद्रता की गई, बल्कि उस पर समझौता करने का दबाव भी बनाया गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से किया।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच बेवाना थाना प्रभारी को सौंपी। जांच में पता चला कि दरोगा और मुख्य आरक्षी ने न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि थाना प्रभारी को भी मामले की सूचना नहीं दिया। बेवाना थाना अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।