फतेहपुर में पानी लगाने गए किसान की हत्या: छोटे भाई ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की

फतेहपुर में पानी लगाने गए किसान की हत्या: छोटे भाई ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की

फतेहपुर, अमृत विचार। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां देर रात बड़े भाई की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह छोटे भाई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। क्षेत्र में लगातार दो घटनाओं से दहशत फैल गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

रविवार की देर रात जगजीवनपुर सीमौरी गांव में खेत में पानी लगाने गए 30 वर्षीय किसान राम सिंह की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उधर पुलिस हत्या के खुलासे के लिए दौड़ रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें भी लगाई थी। पुलिस लगातार हत्या के खुलासे के लिए पूछताछ कर रही थी। उसी दौरान किसान राम सिंह के छोटे भाई श्याम सिंह ने घर में रखी डबल बैरल बंदूक से खुद को मार आत्महत्या की कोशिश की है। 

छोटे भाई श्याम सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से पेट पर गोली मारी है। सूचना है कि छोटे भाई श्याम सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही थी उसी दौरान थोड़ी देर बाद युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया है। युवक के खुद से गोली मारकर आत्महत्या प्रयास करने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि छोटे भाई श्याम सिंह ने ही बड़े भाई की गला रेत कर हत्या की है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली से घायल युवक श्याम सिंह को आनन-फानन में इलाज के लिए भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया हैं। सूचना पर फाेरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मामले में सुल्तानपुर घोस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बूढ़े को जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ नहीं 30 लाख की हुई थी ठगी: इस तरह हुआ खुलासा, पढ़िये- पूरी खबर...