लखनऊ: खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर दोनों लेन से फर्राटा भरेंगे वाहन, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक चलेगा ट्रैफिक
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ वासियों के लिए अच्छी खबर है। अयोध्या रोड से सीतापुर और बरेली होकर दिल्ली जाना आसान होगा। खुर्रमनगर फ्लाईओवर की दोनों लेन आम वाहनों के लिए 3 फरवरी से खुल जाएगी। दोनों लेन से ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक चलेगा। इस फ्लाईओवर से अयोध्या रोड से सीतापुर और बरेली होकर दिल्ली जाना आसान होगा।
हल्के और भारी वाहन कल्याणपुर तिराहा से फ्लाईओवर पर चढ़कर खुर्रमनगर होते हुए इंदिरानगर सेक्टर 25 पर उतरेंगे। ढाई किमी से अधिक लंबा फ्लाईओवर अभी सुबह से शाम तक ही खुला रहेगा। रात में फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा न होने से बंद रहेगा। स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली कनेक्शन होने पर 24 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा। इससे अयोध्या रोड से सीतापुर, बरेली होकर दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा। खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर वाहनों के लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस दौरान दोनों लेन पर पीडब्ल्यूडी की टीम खामियों पर अपनी नजरें गड़ाए रहीं। हालांकि इस बीच किसी प्रकार की कोई दिक्कत नजर नहीं आई। ऐसी स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने दोनों लेन पर वाहनों का ट्रैफिक सुबह से शाम तक खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार को दूसरे लेन पर लगे सीमेंट के बोल्डर हटाते हुए दिशासूचक बोर्ड लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : युवक की हत्या कर जंगल में फंदे से लटकाया शव : सीमेंट कारोबारी पर कार्रवाई की मांग