लखीमपुर खीरी: रेप के बाद युवती की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के मुख्य आरोपी और पढ़ुआ पुलिस के बीच गुरुवार की देर शाम मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसओ पढ़ुआ निराला तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को गांव का ही दूसरे समुदाय का आसिफ उर्फ छोटू बहला कर उसे 26 जनवरी को देहरादून ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 29 जनवरी को देहरादून के कंडोली जंगल से शव बरामद किया था। पुलिस ने रामनगर थाने के नेहवाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ छोटू चकमा देकर भाग निकला था। गुरुवार की देर शाम मुखबिर ने सूचना दी कि आसिफ बैरिया पुल के पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पाकर वह एसआई अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल रामू, कौशलेन्द्र आदि के साथ मौके पर पहुंचे।
जीप की लाइट की रोशनी देखकर आरोपी चकरोड की ओर भागने लगा। पुलिस ने जब आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में एसआई अभिषेक सिंह ने फायर किया तो गोली आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, जिंदा ओर खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।