मुरादाबाद: महिला अधिवक्ता पर फेंका तेजाब...ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में मचा हड़कंप

दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, कनपटी पर तमंचा रखकर दी जान से मारने की धमकी

मुरादाबाद: महिला अधिवक्ता पर फेंका तेजाब...ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में मचा हड़कंप

ठाकुरद्वारा, अमृत, विचार। तहसील परिसर में गुरुवार को महिला अधिवक्ता पर दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया। आरोप है कि आरोपियों ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की भी धमकी दी। अधिवक्ता के शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ताओं को आता देख आरोपी फरार हो गए। महिला अधिवक्ता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अधिवक्ताओं ने हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला फतुल्लागंज निवासी अधिवक्ता शशि बाला पत्नी परमजीत सिंह गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे किरायेदार सत्येंद्र सिंह के साथ बाइक से अपने चैंबर पर जा रही थीं। कुछ दूरी पर सत्येंद्र उसे छोड़कर चला गया। महिला अधिवक्ता शशि बाला का आरोप है कि इसी दौरान पीछे से उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव लालपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र महावीर सिंह और उसका रिश्तेदार थाना जसपुर के गांव महुआ डाबरा निवासी नितिन कुमार ने उसका चेहरा विकृत करने के उद्देश्य से तेजाब डाल दिया। इतना ही नहीं दोनों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। 
इस दौरान अधिवक्ता द्वारा शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ता व वादकारियों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि सचिन कुमार और नितिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: पट्टे की जमीन पर कब्जे के विरोध में वाल्मीकि समाज की पलायन की धमकी