शाहजहांपुर: 'ट्रेन में है बम...', अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने छोड़ा, शिकायतकर्ता को ही पकड़कर ले आई थाने

शाहजहांपुर: 'ट्रेन में है बम...', अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने छोड़ा, शिकायतकर्ता को ही पकड़कर ले आई थाने
प्रतिकात्मक फोटो

शाहजहांपुर, अमृत विचार: दिल्ली से फाफामऊ जा रही स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में बम की अफवाह फैला रहे युवक की शिकायत भाकियू के जिला उपाध्यक्ष ने जीआरपी के उप निरीक्षक से की। आरोप है कि उप निरीक्षक और सिपाही उसे न पकड़कर बल्कि उन्हें थाने ले आए और अभद्र व्यवहार किया। इससे संगठन में रोष व्याप्त है।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के जिला सचिव हरीराम वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ट्रेन संख्या 04066 दिल्ली- फाफामऊ स्पेशल ट्रेन से सुबह नौ बजे बरेली से शाहजहांपुर आ रहे थे। बोगी में एक यात्री ने कहा कि ट्रेन में बम है। जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ने उससे कहा कि अफवाह क्यों फैला रहे हो। स्थानीय अभिसूचना इकाई ने राजू गुप्ता को जीआरपी थाना प्रभारी का नंबर दिया। जिला उपाध्यक्ष ने जीआरपी थाना प्रभारी से फोन पर जानकारी दी। 

जीआरपी के उप निरीक्षक व सिपाही बोगी पहुंच गए और उन्हें ही पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि जीआरपी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। जिला सचिव हरीराम वर्मा ने आरोप लगाया कि उप निरीक्षक ने जिला उपाध्यक्ष से अभद्र व्यवहार किया और जबरदस्ती माफी मंगवाई। उसके बाद पुलिस ने छोड़ा। आरोप है कि जीआरपी ने अफवाह फैलाने वाले यात्री से कुछ नहीं कहा। जीआरपी को दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि वह छुट्टी पर थे और उनके संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायती प्रार्थना पत्र मिलता है तो जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Good News: बदायूं के इन गांवों में बनेंगे शौचालय, डीएम ने दिए निर्देश

ताजा समाचार

Kanpur Weather: शहर में इन दो दिनों में रहेगी बदली... जानिए मौसम विशेषज्ञों का क्या है अनुमान?
महाकुंभ: संगम के गंगाजल में स्नान करेंगे जेलों में बंद कैदी, UP सरकार ने बनाया यह प्लान
कानपुर नगर निगम के स्कूल में संगीत व तबला सीखेंगे बच्चे...उर्दू का भी रखा जाएगा शिक्षक, इस तरह होगा साक्षत्कार
छह लोगों को सजा-ए-मौत : नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों को मिली सजा
देहाती लड़के से परिजनों ने तय कर दी शादी...फतेहपुर में वापस लौटी बारात: बारातियों ने भाग कर बचाई जान, दुल्हन बोली...
UP विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि