Bareilly: BDA की कार्रवाई से मची खलबली, बुलडोजर चलाकर दो अवैध कॉलोनियां तोड़ीं
बरेली, अमृत विचार: बीडीए की टीम ने मंगलवार को एयरफोर्स की चारदीवारी के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाया। इसके अलावा पीलीभीत बाईपास पर गांव चावड़ के पास दो अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। टीम ने दो कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है।
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने एयरफोर्स स्टेशन की चारदीवारी के पास अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा।
गांव चावड़ में लगभग चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बाबू खां और रईस खां प्राधिकरण की बिना अनुमति के सड़क, नाली, खंभे और भूखंडों का चिह्नांकन कराकर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसी तरह नन्हें खां लगभग चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना अनुमति के मिट्टी भराई का काम कर अवैध कॉलोनी बना रहे थे। टीम ने दोनों अवैध कॉलोनियों के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टीम में सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सीताराम, अजीत साहनी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अब ट्रेनों की तरह बसों की भी मिल सकेगी लोकेशन, GPS और पैनिक बटन लगाया
