Bareilly: रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, गरीब रथ 10 घंटे लेट

Bareilly: रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, गरीब रथ 10 घंटे लेट

बरेली, अमृत विचार : ट्रेनों के रद होने और देरी से आने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। बुधवार को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ और अमृतसर से टाटानगर जाने वाली 18104 एक्सप्रेस रद रही। इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या जाने वाली 15656 एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली 14618 एक्सप्रेस और कानपुर से जम्मू जाने वाली 12469 ट्रेन भी रद रही।

वहीं बरेली जंक्शन पर सुबह 10 बजे आने वाली आनंद विहार-सहरसा 10 घंटे की देरी से रात 8 बजे आई। इसके अलावा हावड़ा से जम्मू जाने वाली हिमगिरी 12331 एक्सप्रेस 5 घंटे, दून एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस भी डेढ़-डेढ़ घंटे लेट आईं। इसके अलावा श्रमजीवी, हमसफर, किसान, राज्यरानी एक्सप्रेस भी लेट आईं।

यह भी पढ़ें- बरेली : राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई