महाकुंभ : हादसे के बाद सील की गई सीमाएं,रोके गए श्रद्धालु
16 घण्टे बाद होल्ड एरिया से रवाना किये गए श्रद्धालुओं के हजारों वाहन

प्रतापगढ़, अमृत विचार : महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हुए हादसे के बाद मंगलवार देर रात से जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। जिले भर में कई स्थानों पर वाहनों को आनन-फानन में रोक कर श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर अस्थाई जगहों पर शिफ्ट किया गया। करीब 16 घंटे बाद शाम चार बजे होल्ड एरिया से वाहनों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
हादसे की खबर मिलते ही प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को शहर के रामलीला मैदान, कटरा मेंदनीगंज स्थित एटीएल ग्राउंड में रोका गया। साथ ही ग्रामीण अंचल के मदाफरपुर, कुंडा के मिलिट्री ग्राउंड, जिला प्रशासन ने बुधवार शाम चार बजे वाहनों को प्रयागराज के रोडवेज बसों, ट्रेनों व निजी वाहनों का संचालन प्रयागराज के लिए रोक दिया गया है। मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन, चिलबिला व कोहड़ौर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को रोका गया। जंक्शन के भीतर किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। तीन बजे रात से ही रोडवेज बसों का संचालन प्रयागराज के लिए ठप कर दिया गया।
जंक्शन व बस अड्डे पर भारी भीड़ रही। निजी वाहनों को एटीएल मैदान, रामलीला मैदान व अन्य जगहों पर रोका गया है। डीएम शिव सहाय अवस्थी व एसपी डा.अनिल कुमार एटीएल मैदान में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। एसपी ने अग्रिम आदेश तक परिवहन सेवाएं रोक दी। शाम चार बजे करीब 16 घण्टे बाद श्रद्धालुओं के हजारों वाहनों को अलग - अलग स्थानों से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : महाकुंभ जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े देश-विदेश के श्रद्धालु