बरेली: एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की गोली मारकर हत्या

बरेली: एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की गोली मारकर हत्या

बरेली,अमृत विचार। बारादरी के रोहली टोला में एबीवीपी कार्यकर्ता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामूली झगड़े में योगेश को तीन दिन पहले सैंकी ने अपने साथियों के साथ गोली मारी थी। मंगलवार रात को निजी अस्पताल में योगेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले में पुलिस …

बरेली,अमृत विचार। बारादरी के रोहली टोला में एबीवीपी कार्यकर्ता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामूली झगड़े में योगेश को तीन दिन पहले सैंकी ने अपने साथियों के साथ गोली मारी थी। मंगलवार रात को निजी अस्पताल में योगेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। रात में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और चौकी इंचार्ज अजय यादव को सस्पेंड करने की मांग की।

जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए संजय नगर श्मसान भूमि में पहुंचे तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में परिजनों ने बारादरी थाना प्रभारी शितांशु शर्मा को लाइन हाजिर करने की मांग की। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को हटाकर लाइन में भेजने की बात कही है लेकिन इंस्पेक्टर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

योगेश गुप्ता, रोहली टोला में परिजनों के साथ रहता था। वह नवाबगंज के महाविद्यालय से बीपीएड अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। उसका जल्द ही परिणाम भी आने वाला है। वह पुलिस समेत कई सरकारी विभागों में नौकरियों की भी तैयारी कर रहा था। योगेश के भाई कमल ने बताया कि 15 नवंबर की शाम को 6 बजे उनका भाई घर के बाहर खड़ा था। अचानक तेज आवाज आयी और उनका भाई बेहोश होकर गिर गया। पहले तो समझा किसी ने पटाखा छुड़ाया है लेकिन जब उसके पेट से खून निकलते देखा तो उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए। वहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मंगलवार देर रात योगेश की मौत हो गई।

इस मामले में कमल की ओर से बारादरी थाना में अजय गुप्ता उर्फ शैंकी, उसके पिता विजय गुप्ता और पड़ोसी मुकेश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। पुलिस ने इस मामले में 17 नवंबर को शैंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मुकेश की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मुकेश को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

“रोहली टोला में गोली लगने से घायल युवक की मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज को हटाया गया है। केस हत्या में तरमीम कर दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।” -एसएसपी रोहित सिंह सजवाण