रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू

रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू

हल्द्वानी, अमृत विचार : चुनाव प्रचार की आड़ में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले सावधान हो जाएं। क्योंकि अब डबल सवारी सिंगल हेलमेट वाले पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस इस मामले में अब कोई भी ढील देने के इरादे में नहीं है। सीपीयू को चालानी कार्रवाई के अलावा अब यातायात सुचारू करने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। 

 

नई व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने के लिए एसपी यातायात/अपराध जगदीश चंद्र ने शनिवार को सीपीयू प्रभारी व यातायात अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि यातायात को पटरी पर लाने और डबल हेलमेट के नियम को सख्ती से लागू करने के लिए नए सिरे से कवायद की जा रही है। बैठक कर निर्देशित किया गया है सुबह और शाम जब सड़क पर यातायात का सर्वाधिक दबाव होता है, तब सीपीयू ने चलानी कार्रवाई कम कर यातायात को सुचारू बनाए रखने में पुलिस और यातायात पुलिस की मदद करेगी। इस समयावधि के दौरान सीपीयू शहर के बॉटल नेक और सर्वाधिक व्यस्त चौराहों पर ड्यूटी करेगी। एसपी ने बताया, पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि जिले में दो पहिया वाहन सवार लोग या तो हेलमेट लगाने से गुरेज कर रहे हैं या फिर सिर्फ चालक ही हेलमेट लगा रहा है। इसके लिए सीपीयू को निर्देशित किया गया है कि वह डबल सवारी सिंगल हेलमेट के खिलाख सख्ती से कार्रवाई करें। साथ ही हिदायत की दी इस काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।