पीलीभीत: कोटेदार पुत्र के गोदाम में मिला राशन का चावल...चल रहा था खेल..जानिए पूरा मामला

पीलीभीत: कोटेदार पुत्र के गोदाम में मिला राशन का चावल...चल रहा था खेल..जानिए पूरा मामला

बिलसंडा, अमृत विचार। गरीबों को वितरित होने वाले खाद्यान्न पर लोगों की किस कदर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नगर के कोटेदार के पुत्र के गोदाम में भारी मात्रा में पीडीएस के चावल से भरे कट्टे बरामद हुए। जिससे हड़कंप मच गया। उधर नायब तहसीलदार ने गोदाम सील करने और व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

बीसलपुर मार्ग पर खदनिया बाबा देव स्थल के समीप स्थित नगर के राशन कोटेदार के पुत्र व्यापारी प्रवीन जायसवाल के गोदाम में पीडीएस के चावल से भरे कट्टों को खोलकर प्लास्टिक के कट्टों में 60 किलो की भर्ती किए जाने की सूचना राजस्व टीम को मिली। इस पर हल्का लेखपाल नीरज राठौर , लेखपाल विवेक दीक्षित और अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और रंगे हाथों खेल पकड़ लिया । बताते हैं कि टीम के पहुंचते ही व्यापारी ने गोदाम का शटर बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। आरोप है कि व्यापारी ने पीडीएस के चावल से भरे कट्टों को खुलवाकर फर्श पर डलवाने का भी प्रयास किया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। टीम की सूचना पर नायब तहसीलदार अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जिसके बाद व्यापारी मौका पाकर गोदाम से खिसक गया। उधर नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने बताया कि व्यापारी प्रवीन जायसवाल के गोदाम में पीडीएस के चावल से भरे 27 कट्टे और करीब इतने ही प्लास्टिक के कट्टों में भरा चावल मौके पर बरामद हुए हैं, इसके अलावा खुला हुआ चावल भी भारी मात्रा में मौके पर मिला है। खाली कट्टे भी मौके पर भारी तादाद में बरामद हुए हैं। जिनमें पीडीएस के चावल को 60 किलो की भर्ती करके पैक किया जाना था, ताकि पीडीएस के चावल की पहचान मिठाई जा सके। लेकिन राजस्व टीम की सजगता की वजह से धांधली का भंडाफोड़ हुआ है। यह चावल गोदाम में कहां से आया, क्या खुद के कोटे की दुकान का है, या अन्य कोटेदारों से खरीदा गया है। इसकी जांच कराई जाएगी और गोदाम सील करने के साथ ही व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई