मेरठ सामूहिक हत्याकांड :  परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, दम्पति समेत 03 बेटियों की घर में मिली लाश

मेरठ सामूहिक हत्याकांड :  परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, दम्पति समेत 03 बेटियों की घर में मिली लाश

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क :  मेरठ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक परिवार के पांच सदस्यों की बेहरमी से हत्या कर दी गई। घर के भीतर सारा सामान बिखरा मिला। दम्पति और उनकी 03 बेटियों की हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने बच्चों के शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया। यह दिलदहला देने वाली घटना लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के सोहेल गार्डन की है।

मेरठ हत्या

 पुलिस के मुताबिक, सोहले गार्डन निवासी मोइन पत्नी असमा और तीन बेटियों अफ्सा,  अजीजा और अदीबा के साथ रहते थे। मोइन मिस्त्री का काम करता थे। गुरुवार को अज्ञात युवकों ने दम्पति और उनकी तीन बच्चियों की हत्या कर दी। घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची पुलिस को बच्चियों की लाश बोरों में मिली। हत्यारों ने बच्चियों के शव को छिपाने के लिए बेड के बॉक्स में कपड़ों के बीच रख दिया था।

वारदात (1)

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। पूरे घर की तलाशी ली जा रही है। पड़ोसियों और मीडिया को घर के बाहर रोका गया है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि बुधवार से पूरा परिवार लापता था। गुरुवार को सभी के शव उनके घर में मिले है। सूत्रों की मानें, लूटपाट के बाद हत्यारों ने दम्पति और उनकी बेटियों की हत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस टीम हत्या के कारणों का पता लगा रही है। परिवार 15 दिन पहले ही रहने आया था

 यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : कर्मचारी अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के शीघ्र निस्तारण का हकदार

ताजा समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई
कड़ाके की ठंड में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को हो रही दिक्कत: दिल के मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, ऐसे बरतें एहतियात
Kanpur News | सपा विधायक Naseem Solanki से BJP नेता बदतमीजी.. Audio Viral: बोला- जूतों से मारूंगा
Meerut News : मेरठ में पांच लोगों की हत्या, एक ही घर से आज उठेंगे पांच लोगों के जनाजे
आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं ऋषभ पंत : रविचंद्रन अश्विन
Kasganj News I कासगंज में झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत