राष्ट्रीय खेलों को लेकर महिला फुटबॉलरों का प्रशिक्षण शुरू, 22 का होगा चयन
हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रस्तावित स्थलों पर तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। सोमवार से गौलापार के निजी एकेडमी में प्रदेश की महिला फुटबॅाल टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रकिया शुरू हो गई है, जिसमें कुल 30 खिलाड़ी शामिल हैं, ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपना जलवा दिखा चुके हैं। इन 30 खिलाड़ियों में से कुल 22 खिलाड़ी ही उत्तराखंड की टीम के लिए चयनित होगें।
प्रदेश को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। 28 जनवरी से प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होगी। इसके तहत हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में करीब 7 खेलों का आयोजन होना है, जिसमें मुख्य रूप से फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, साइक्लिंग, पेंटाथलॉन समेत अन्य खेल होंगे। महिला फुटबॉल मैच मिनी स्टेडियम में होगा।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल का फुटबॉल मैच होना है, जिसके लिए लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। मैदान में राई घास की सीडिंग की जा चुकी है जो लगभग दो सप्ताह में तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मैदान में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है और पाले से बचाव के लिए प्लास्टिक की शीट से ढका गया है।
खिलाड़ियों से बातचीत-
कई बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक ला चुकी हूं, राष्ट्रीय खेल के लिए प्रदेश की टीम के लिए सोमवार से महिला फुटबॉलर के चयन के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर अपने राज्य का नाम रोशन करना चाहती हूं।-भूमिका खत्री, फुटबॉलर फोटो
राष्ट्रीय स्तर की चार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। मैं उत्तरकाशी से हूं। अभ्यास सत्र के लिए शिविर शुरू हो चुका है जिसमें काफी अच्छी प्रैक्टिस चल रही है। में भी राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहती हूं।-रितिका चौहान, फुटबॉलर फोटो
उत्तरकाशी से सबसे ज्यादा महिला फुटबॉलर-
उत्तरकाशी में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का हॉस्टल है और वहां की 10 से ज्यादा महिला फुटबॉलर को प्रदेश की टीम से हिस्ला लेना है। 20 महिला फुटबॉलर खिलाड़ी अलग-अलग जिलों की हैं। इस राष्ट्रीय खेल 2025 में उम्मीद है कि महिला फुटबॉलर टीम में उत्तराखंड की टीम जीत का परचम लहरा कर प्रदेश का नाम रोशन करेगें।