बहराइच: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सीमावर्ती गांवों में आंकड़े जुटा रही एसएसबी

बहराइच: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सीमावर्ती गांवों में आंकड़े जुटा रही एसएसबी

बहराइच, अमृत विचार। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सीमावर्ती गांवों में आंकड़े जुटाना शुरू कर दिया है। एसएसबी जवान गांव-गांव जाकर गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आंकड़े एकत्रित कर रहे हैं। इसके बाद यह आंकड़े गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

गृह मंत्रालय सुरक्षा व अन्य कारणों को लेकर सीमावर्ती गांवों पर नजर बनाए रखती है। सीमावर्ती गांवों में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी एसएसबी उपलब्ध करवाती है। जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। जनपद के सुजौली, मोतीपुर, मुर्तिहा, नवाबगंज और रूपईडीहा थाना क्षेत्र भारत नेपाल सीमा पर स्थित है।

पांच थाना क्षेत्रों में लगभग 350 ग्राम पंचायत के लोग निवास करते हैं। इन गांवों में निवास करने वाले लोगों के आंकड़े गृह मंत्रालय की ओर से एसएसबी से मांगा गया है। गृह मंत्रालय का पत्र दो सप्ताह पहले जिला मुख्यालय को आया है। ऐसे में सीमावर्ती गांवों में जाकर एसएसबी जवानों ने आंकड़े एकत्र करना शुरू कर दिया है।

एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट प्रचालन पवन कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष यह कार्यवाई की जाती है। यह सामान्य प्रक्रिया है। गृह मंत्रालय के आदेश पर सीमावर्ती गांवों में आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। वहीं एसएसबी जवान गांव के ग्राम प्रधान और अन्य लोगों से वार्ता कर गांव के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

नौ गांवों में किया दौरा

एसएसबी 59वीं बटालियन के चितलहवा बोर्डर के जवान रविवार को ग्राम पंचायत उर्रा में पहुंचे। जवानों ने उर्रा, मधवापुर, अमृतपुर, हरखापुर, लाल बोझा समेत नौ गांवों में जाकर आंकड़े एकत्र किया। एसएसबी के सहायक निरीक्षक प्रेम चंद ने बताया कि गांव तथा उसके मजरे की आबादी, मतदाता, पुरुष और महिला की उपस्थिति, समुदाय की प्रतिशत, संबंधित गांव में मकानों की संख्या, मंदिर और मस्जिद के बारे में जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची