एक साल तक किया प्रताड़ित, तीसरी तहरीर पर हुआ मुकदमा

- पत्नी ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न और धमकाने का लगाया आरोप - कहा, छोटे-छोटे काम को लेकर सास और ननद लगाती हैं अड़ंगा

एक साल तक किया प्रताड़ित, तीसरी तहरीर पर हुआ मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार : एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आफरीन ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका विवाह 5 नवम्बर 2022 को मोहम्मद आदिल से हुआ था और शादी के बाद उसे एक साल तक ससुराल में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उसने पुलिस को जब तीसरी तहरीर दी तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

 लाईन नंबर12 बनभूलपूरा निवासी आफरीन पुत्री स्व.अब्दुल सलाम ने यह भी बताया कि उसका पति आदिल पुत्र स्व. मोहम्मद इकबाल, अल्ली खां, इमली चौक, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर का रहने वाला है। पति और ससुराल वालों द्वारा उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की। उसे बार-बार परेशान किया गया। आफरीन ने 8 सितंबर 2023 को बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने ससुराल में वापस जाने और अपनी सुरक्षा की मांग की थी। हालांकि पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। आफरीन का आरोप है कि 3 सितंबर 2023 को उसके पति आदिल ने उसे तलाक देने की बात कही और इसके बाद भी उसके खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं जारी रही। आफरीन अब अपने पति से अलग रहना चाहती है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।