Kanpur में तीन बदमाश गिरफ्तार: पुलिस से मुठभेड़ में एक घायल, तीनों ने शहर में लूट की घटनाओं से मचा रखा था आतंक
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण जोन के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लूट और जेब काटने की घटनाओं को अंजाम देने वाले कन्नौज के तीन बदमाशों की रविवार देर रात सेनपश्चिम पारा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार में मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजे स्वर्ण जयंती विहार में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे जिन्हें चेकिंग के नाम पर रोका तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी तो दो अन्य जंगल की ओर भाग निकले।
पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाकर सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश कन्नौज के तालग्राम के रहने वाले हैं। जिसमें राहुल, अश्विन व बृजेश शामिल हैं गोली राहुल के पैर में लगी है। तीनों बदमाशों ने दक्षिण के बर्रा, नौबस्ता, गुजैनी, सेनपश्चिमपारा हनुमंत विहार समेत शहर के अन्य थानों में लूट, जेबकतरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके पास से लूटी गई चेन,तीन तमंचे और छह कारतूस भी बरामद हुए हैं।