25 दिन बाद फिर खराब हुआ बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट, 10 लाख की लागत से हुआ था ठीक

25 दिन बाद फिर खराब हुआ बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट, 10 लाख की लागत से हुआ था ठीक

लखनऊ, अमृत विचार: बलरामपुर अस्पताल में लगे दोनों ऑक्सीजन प्लांट फिर से खराब हो गए। इनमें से एक प्लांट को 25 दिन बाद गुरुवार को ठीक किया जा सका था। रविवार को यह प्लांट फिर से ठप हो गया। ताजुब की बात यह है कि कंपनी के जरिए जिस उपकरण के खराब होने का दावा किया जा रहा है उसे करीब 8 मैश पूर्व ही 10 लाख रुपये की लागत में बदला गया था। वहीं, दोनों प्लांट खराब होने से जंबो सिलेंडर के सहारे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

बलरामपुर अस्पताल 780 बेड की क्षमता का अस्पताल है। यहां पर दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इसमें दोनों प्लांट 29 दिन से खराब पड़े हैं। कंपनी कर्मचारी लापरवाही के चलते ही उसे ठीक नहीं कर पाए थे। बड़े प्लांट का कंप्रेशर बदला गया है। इसके बाद भी प्लांट शुरू नहीं हो सका था। उपकरण ठीक करने की जिम्मेदारी सायरेक्स कंपनी के पास है। वहीं छोटे प्लांट को ठीक किए जाने का दावा कंपनी कर रही है। हालांकि अभी तक अस्पताल को प्लांट हैंडओवर नहीं किया गया है। वहीं कंपनी ने अब बड़े प्लांट का जियो लाइट में ऑयल जाने की वजह से खराब होने का दावा किया है। वहीं करीब 8 माह पहले तत्कालीन निदेशक डॉ. एके सिंह के कार्यकाल में बड़े प्लांट का जियो लाइट दस लाख रुपए कीमत से बदला गया था। अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु के मुताबिक, छोटे प्लांट को कंपनी जरिए ठीक करने का दावा किया गया है। वहीं बड़े प्लांट का जियो लाइट अभी वारंटी में होने से पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी।

यह भी पढ़ेः बलरामपुर अस्पताल में लौटाए जा रहे डायलिसिस के मरीज, मशीनें हुई खराब

ताजा समाचार

इटावा के सैफई में जल्द बजेगी शहनाई: अखिलेश के चचेरे भाई आर्यन बंधेगे परिणय सूत्र बंधन में, इस दिन होना है विवाह
इटावा में फंदे पर लटका मिला पूर्व सभासद का शव: पत्नी, बेटे की मौत के बाद चल रहे थे परेशान
योगी ने कहा "विपक्ष के लोग गन प्वाइंट पर संवैधानिक संस्थाओं से अपनी बात मनवाना चाहते हैं" विधानसभा में गरजे सीएम
कानपुर देहात में ईंट पथाई को खोदे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत: पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े रहे परिजन...
मुरादाबाद : गर्भवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, मारपीट कर घर से निकाला...12 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को दी नसीहत, संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ें और मौलिक अधिकारों का अध्ययन करें