मेरठ: लूट के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन चलाई गोली, पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल

मेरठ: लूट के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन चलाई गोली, पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ में दर्ज लूट के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस की कार्रवाई में घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गेसूपुर बोम्बे के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 49 हजार रुपए लूट लिए थे। इस संबंध में परीक्षितगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक बदमाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरे बदमाश जसवीर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर माल बरामदगी के लिए घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर आगे ग्राम शिवपुरी के जंगल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी जसवीर उर्फ यशवीर उर्फ गुरू को गाड़ी से उतारकर माल बरामदगी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी मौका पाकर अभियुक्त ने दरोगा रजनीकान्त की पिस्तौल छीन ली पुलिस दल पर गोली चला दी । 

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें एक गोली जसवीर के पैर में लगी। उसे पकड़ लिया गया और परीक्षितगढ़ अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है। और उसके खिलाफ मेरठ के सरूरपुर, लाल कुर्ती, बागपत जिले के थाना रमाला, थाना दोघट,थाना सिघांवली अहीर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

ताजा समाचार

ऐसा ज्ञान जॉर्ज सोरोस से आता है... भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के भाषण पर किया कटाक्ष
इटावा में पुलिस ने दबोचा अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर, दो पिस्टल व तमंचे बरामद: एमपी से लाकर करता था तस्करी
Parliament Sessions: संसद में संविधान पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू, कहा- ये एक उत्सव मनाने वाला पल है
कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण
अतुल सुभाष केस: पत्नी निकिता ने मुकदमे वापस लेने के लिए मांगे थे 3 करोड़ और बेटे के लिए 30 लाख
लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर लूटपाट: बदमाशों ने बाइक चालक के सिर पर कपड़ा डालकर गिराया, पीटने के बाद नकदी-मोबाइल लूटकर हुए फरार