Bareilly: फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को 50% रोजगार देने का गूंजा मुद्दा, एक पक्ष ने बैठक का किया बहिष्कार 

Bareilly: फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को 50% रोजगार देने का गूंजा मुद्दा, एक पक्ष ने बैठक का किया बहिष्कार 

आंवला, अमृत विचार : आंवला अलीगंज रोड पर निर्माणाधीन फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने के मुद्दे पर बुधवार को एसडीएम की मौजूदगी में फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय लोगों के बीच वार्ता हुई, जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन ने रोजगार देने का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय लोगों में से एक पक्ष ने लिखित आश्वासन न देने पर नाराजगी जताई और बैठक का बहिष्कार कर दिया।

आंवला-अलीगंज रोड के इस्माईलपुर गांव में मधुसूदन डेयरी और एथोनॉल फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है। चीनी मिल भी प्रस्तावित है। बुधवार को एसडीएम एन राम ने तहसील सभागार में आयोजित बैठक में फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय लोगों के मध्य वार्ता की। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाजोत्थान समिति भारत के प्रवक्ता कौशल कुमार सिंह ने कहा कि रोजगाद देने में ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। 

कहा कि एथोनॉल फैक्ट्री के शुरू होने से फैक्ट्री के टैंकों एवं ड्रायर से फार्मेल्डिहाईड उत्सर्जित होगा, जिससे 1से 2 किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। जिसका फैक्ट्री की ओर से सही प्रबंधन जरूरी है। प्रदूषण कम करने के लिए मानक के अनुरूप ग्रीन बेल्ट स्थापित की जाए। फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि वर्तमान में फैक्ट्री निर्माणाधीन है। 

जिसको लेकर 75 प्रतिशत क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। फैक्ट्री संचालित होने पर सबसे पहले जमीन विक्रेताओं, फिर ग्राम पंचायत स्तर, इसके बाद क्षेत्र पंचायत और तहसील स्तर के लोगों को आवश्यकता और योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। इस संबंध में मुदित प्रताप सिंह ने फैक्ट्री प्रबंधन से लिखित आश्वासन देने को कहा। इसपर अधिकारियों ने इन्कार कर दिया। मुदित प्रताप सिंह के पक्ष ने प्रशासन पर फैक्ट्री प्रबंधन से मिलीभगत करने का आरोप लगाया और बैठक का बहिष्कार किया।

बरेली डेयरीज कंपनी के डायरेक्टर यज्ञ नारायण त्रिपाठी, यूनिट हेड सुनील चौहान, एजीएम एचआर एस एस यादव, सीनियर मैनेजर अनिल राघव, मैनेजर एचआर एडमिन अनमोल शर्मा, ग्राम प्रधान इस्माईलपुर अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान निसोई ओमकार कश्यप, केपी सिंह, हठ योगी विजय देवनाथ, अतुल सिंह एडवोकेट, विजेंद्र सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।

50 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने का उठाया था मुद्दा
2 दिसंबर को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्राची सिंह के पति मुदित प्रताप सिंह ने लोगों के साथ फैक्ट्रियों में क्षेत्रीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने की मांग को लेकर अनशन करने का प्रयास किया था। एसडीएम और सीओ ने रास्ते में रोककर 11 दिसंबर को फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया था। वहीं, बिशारतगंज पुलिस ने 3 दिसंबर को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अतरक्षेड़ी निवासी मुदित प्रताप सिंह, कामेश, हिमांशु, राहुल, शोभित को नामजद करते हुए सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाजोत्थान समिति की ओर से भी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई थी।

फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन की मिलीभगत है। रोजगार को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देने पर उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया। युवाओं के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे- मुदित प्रताप सिंह।
सबसे पहलेजमीन बेचने वालों को, फिर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील और जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यह कह पाना संभव नहीं है कि कितने प्रतिशत लोगों को रोजगार देंगे। आवश्यकता और योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा- अनमोल शर्मा, मैनेजर एचआर एडमिन बरेली डेयरीज।
क्षेत्रीय लोगों और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ बैठक कर रोजगार देने को लेकर वार्ता की गई। फैक्ट्री प्रबंधन ने क्षेत्रीय लोगों को रोजगार देने के लिए योग्यता के आधार पर प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। इसमें लिखित आश्वासन देने का कोई नियम नहीं है। कानून का पालन कराया जाएगा- एनराम, एसडीएम आंवला।

यह भी पढ़ें- Bareilly: न्यूड महिला के साथ युवक का जोड़ दिया फोटो, कॉल पर SP बताकर धमकाया...एक लाख रुपए ऐंठे