डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अरुण अवस्थी, मंत्री पद पर कपिल वर्मा का कब्जा

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अरुण अवस्थी, मंत्री पद पर कपिल वर्मा का कब्जा

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ शाखा का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ है। जिसमें अरुण अवस्थी अध्यक्ष पद पर और कपिल वर्मा मंत्री पद पर निर्विरोध चुने गये हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और अनिल कुमार, पर्यवेक्षक प्रांतीय संयुक्त मंत्री ओपी सिंह की देखरेख में आज निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई । 

मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के विभिन्न पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में सभी पत्र सही पाए गए । इस दौरान 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद कुल 8 पदों पर एक-एक प्रत्याशी शेष रहने के कारण सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अरुण अवस्थी, मंत्री कपिल वर्मा के साथ राज बहादुर मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष , अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अविनाश सिंह संगठन मंत्री, रंजीत कुमार गुप्ता संयुक्त मंत्री, चंद्र शेखर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष और राजेश कुमार वरुण संप्रेक्षक चुने गए हैं। पदाधिकारियों ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप सभी फार्मासिस्टों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करने का आश्वासन दिया । निर्वाचन प्रक्रिया  बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन में संपन्न हुई है। 

प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिव कुशवाहा, फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, लैब टेक्नीशियन संघ के महामंत्री कमल श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष महेश कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट  सर्वेश पाटिल, नर्सेज संघ के कोषाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ बलरामपुर शाखा के राजीव शुक्ला , पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, पूर्व महामंत्री केके सचान, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है । बताया जा रहा है कि जनपद शाखा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 6 दिसंबर को बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन में होगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: नोएडा में किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में प्रदर्शन, कोतवाली देहात में किया हंगामा

ताजा समाचार

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर 12,500 स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार! दर्शकों को मिलेगा रोमांचक सरप्राइज
Kanpur: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल, पुलिस कर्मियों ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, अस्पताल में कराया भर्ती
ईरान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत 
Bareilly: आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, फिर हत्या की कोशिश...दोषी को मिली 20 साल की कैद
संभल : पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिलने के बाद खंगाली नालियां, बैरिकेड लगाकर रोकी गई आवाजाही
रायबरेली: कैप्सूल ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर