पीएम मोदी ने BSF को स्थापना दिवस की दी बधाई, कहा- बीएसएफ साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा बल को उसके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है। उसकी सतर्कता और साहस का हमारे देश की सुरक्षा व संरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है।’’
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, माँ भारती की रक्षा करने वाले साहसी सीमा प्रहरियों एवं उनके परिजनों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आप सभी की प्रतिबद्धता, कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण पर हम सभी को गर्व है। जय हिंद! बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं पर तैनात है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गया लुटेरा