बदायूं: जिले के आठ सौ निजी स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे 

निजी स्कूलों में पढ़ाई के लिए आरटीई के अंतर्गत रविवार से होंगे आवेदन

बदायूं: जिले के आठ सौ निजी स्कूलों में पढ़ेंगे गरीबों के बच्चे 

बदायूं, अमृत विचार। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 8 सौ निजी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रविवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। चार चरणों में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। निशुल्क शिक्षा के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के 807 स्कूलों ने मैपिंग कराई है। इन स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। दुर्बल आय वर्ग के बच्चों के लिए जिले के 807 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आरक्षित 8377 सीटों पर प्री प्राइमरी और कक्षा एक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत एक दिसंबर से प्रवेश होंगे। आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। छात्रों को लॉटरी के जरिये सीटों का आवंटन किया जाएगा।

विदित रहे कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तीन से सात साल की आयु के बच्चों को जनपद के गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक और कक्षा एक में नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इसकी फीस प्रतिपूर्ति शासन द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
इन तिथियों में होगी प्रक्रिया पूरी 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। चार चरणों में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पहले चरण में एक से 19 दिसंबर तक आवेदन होंगे। बीएसए द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर 20 से 30 दिसंबर को लॉक कर दिया जाएगा। 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 दिसंबर को स्कूलों में प्रवेश होगा। दूसरे चरण में एक से 19 जनवरी तक आवेदन करना होगा। 20 से 23 जनवरी तक सत्यापन, अगले दिन लॉटरी और 27 जनवरी को प्रवेश होगा। इसी तरह, तीसरे चरण के लिए एक से 19 फरवरी तक आवेदन, 20 से 23 फरवरी तक सत्यापन, 24 को लॉटरी और 27 फरवरी को प्रवेश होगा। अंतिम चरण में एक से 19 मार्च तक आवेदन, 20 से 23 मार्च तक सत्यापन, 24 मार्च को लॉटरी और 27 मार्च को स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बीएसए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निशुल्क शिक्षा के तहत रविवार से आवेदन होंगे। चार चरणों में पूरी होने वाली प्रक्रिया के तहत पहला चरण रविवार से शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गंभीर चोटे पहुंचाने के दोषी तीन सगे भाइयों को पांच-पांच साल की सजा