रायबरेली: बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति को मारी गोली, इलाके में हड़कंप
रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करना प्रधान पति को भारी पड़ गया। गुरुवार की भोर बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति को गोली मार दी। गंभीर हालत में प्रधानपति को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला भदोखर थाना क्षेत्र रंजीतपुर लोनारी गांव है, जहां स्वाती कुमारी पत्नी दिनेश कुमार ग्राम प्रधान है। वर्तमान में दिनेश सुल्तानपुर में चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। गांव में होलिका दहन के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर प्रधान पति दिनेश कुमार ने कई बार डलमऊ तहसील से जिलाधिकारी कार्यालय तक कई बार शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे दबंग मनबढ़ हो गए।
दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि गुरुवार की भोर लगभग 3 बजे घर में घुस कर प्रधानपति पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। गोली लगते ही प्रधानपति जमीन पर गिर पड़े, फिर परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ एसके सिंह ने बताया कि गन शॉट इंजरी है और कुछ छर्रे निकाले गए है और इलाज किया जा रहा है । वहीं इस घटना को लेकर लेखपाल संघ में आक्रोश है। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Crime: कसाई ने की 'लिव-इन पार्टनर' की गला घोंटकर हत्या, शव के 40 से 50 टुकड़े कर जंगल में फेंका