रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  

चार चरणों में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा

रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  

रामपुर, अमृतविचार। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत इनिसिएटिव के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर को माई भारत पोर्टल पर शुरू हुआ है। अब देश भर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा। 

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी माहे आलम ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी। इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से रूबरू होने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा।

पहला चरण में  विकसित भारत प्रश्नोत्तरी होंगे। जिसमें मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु की वह भाग लेंगे ।प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत के उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। दूसरा चरण में निबंध और ब्लॉक लेखन में पिछले चरण की विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत, भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे।

प्रतियोगिता माई भारत पोर्टल पर की जाएगी। तीसरे चरण में  विकसित भारत विजन, पिच डेस्क,  राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां, दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। चौथा चरण में  भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम में 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।

ये भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!