Bareilly: 2025 तक नहीं चलेंगी ये 26 ट्रेनें, मुश्किल में पड़े यात्री...कोहरे ने लगाया ब्रेक
कोहरे का असर: 3 दिसंबर से 26 ट्रेनें निरस्त, 18 आंशिक निरस्त
बरेली, अमृत विचार। ठंड में कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक 26 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें सप्ताह में दो दिन चलने वाली 12, एक दिन चलने वाली 10, चार दिन चलने वाली दो और रोजाना चलने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं।
इसके अलावा काशी विश्वनाथ, त्रिवेणी, अवध असम, बाघ एक्सप्रेस सहित सहित 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रोजाना चलने वाली बाघ एक्सप्रेस अब सप्ताह में एक दिन और काशी विश्वनाथ दो दिन चलेगी। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोज चलने वाली जनसेवा 14617 पूर्णिया-अमृतसर 3 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक और अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली 14618 जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद रहेगी।
ये ट्रेनें निरस्त की गईं
12583 लखनऊ- आनंद विहार और 12584 आनंद विहार- लखनऊ 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 12209 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ और 14605 ऋषिकेश- जम्मू 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, जम्मू- ऋषिकेश एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक, लालकुआं-अमृतसर 14615 एक्सप्रेस और 14616 अमृतसर-लालकुआं 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक,
15621 कामाख्या-आनंद विहार 5 दिसंबर से 27 फर- आनंद विहार 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक, 15058 आनंद विहार-गोरखपुर 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली 3 दिसंबर से 1 फरवरी तक, 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक, 14523 बरौनी अंबाला कैंट हरिहर 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक,
14524 अंबाला कैंट बरौनी हरिहर 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 15904 चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक, 12327 उपासना 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12328 उपासना 4 दिसंबर से 2 मार्च तक, 18103 जलियांवाला बाग 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक और 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी
12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक सिर्फ मंगलवार को, 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक बुधवार को, 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक शनिवार को, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगल को, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक रविवार को, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगलवार को, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक शनिवार को,
12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक सोमवार, 15035 दिल्ली-काठगोदाम 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को, 15036 काठगोदाम दिल्ली 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को, 15119 वाराणसी-देहरादून 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को, 15120 देहरादून-वाराणसी 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, शनिवार और रविवार को, 15127 काशी विश्वनाथ 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, शुक्रवार को,
15128 काशी विश्वनाथ 4 दिसंबर से 1 मार्च तक बुधवार, शनिवार को, 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक बुधवार को, 15073 त्रिवेणी 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक गुरुवार को, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक मंगलवार व शनिवार को और 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक बुध और शनिवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 'सपा ने संभल में कराए दंगे, मुसलमानों को मरवाया'