Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील

Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील

मुंबई। महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों। शिंदे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं।’’ 

उन्होंने अपने समर्थकों से ‘वर्षा’ के बाहर या उनके समर्थन में किसी अन्य स्थान पर इकट्ठा नहीं होने की अपील की। शिंदे ने कहा, ‘‘मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से मुंबई आने और एकत्र होने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में इस तरह से एकत्र नहीं हो।’’ 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर भारी जीत हासिल की है, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं में अब तक इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। 

शिंदे के समर्थक कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में भारी जीत हासिल हुई है। राज्य विधानसभा चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की वकालत कर रहे हैं।

 हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 132 सीट मिली थीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को क्रमशः 57 और 41 सीट मिली थीं। राज्य में 20 नवंबर को हुए चुनावों के लिए मतगणना शनिवार को हुई थी।  

ये भी पढ़ें- Hemant Soren New Cabinet: 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ-ग्रहण, राहुल-तेजस्वी समेत ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता हो सकते हैं शामिल

ताजा समाचार

Sambhal News | संभल बवाल में Ziaurrahman Barq पर मुकदमा। Akhilesh Yadav की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात
कांग्रेस के इन नेताओं ने दी संविधान दिवस की बधाई, इसकी रक्षा के लिए संकल्प दोहराने का लोगों से किया आह्वान 
Kanpur: अब हैलट अस्पताल के सामने लगने वाले जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की पहल शुरू
AUS vs IND : एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया, मिशेल मार्श की फिटनेस पर नजरें
कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा