संभल की घटना के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार : जियाउर्रहमान
संभल अमृत विचार। संभल में हिंसा को लेकर भीड़ को भड़काए जाने का मुकदमा दर्ज होने के बाद संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि संभल में जो घटना घटी है पुलिस प्रशासन इसका जिम्मेदार है। पुलिस ने खुद घटना को अंजाम दिया है। जो मुसलमानों की आवाज है उसे दबाने के लिए ऐसा किया गया है।
मैं अपने क्षेत्र के लोगों की कोई मदद न कर पाऊं इसके लिए मेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि संभल में पुलिस कर्मी सरकारी असलहा के साथ प्राइवेट हथियार लेकर आए थे। प्राइवेट असलहों से गोलियां चलाई गई हैं। आखिर कैसे चलेगा यह क्या मैसेज जाएगा। हिंदू मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं लेकिन यह जो सरकार है सिस्टम को आगे लाकर नुकसान पहुंचाना चाहती है। जियाउर्रहमान ने कहा कि जनता पत्थरबाजी करती जिस दिन पहले दिन सर्वे हुआ था उस दिन भीड़ ने कुछ नहीं किया। भीड़ को करना होता तो उसी दिन करती।