प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की गलत नियुक्ति का विरोध कम होने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को यह विरोध खुलकर सामने आ गया। इलाहाबाद विश्विद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने का छात्रों ने खुलकर विरोध किया है। दीक्षांत समारोह 27 नवंबर होना तय किया गया है। जिसके पहले ही छात्रों ने विरोध शुरु कर दिया है।
मालूम हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 136वां दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को आयोजित किया गया है। इस आयोजन में प्रदेश के सीएम योगी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर सोमवार को समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर विरोध किया है।
छात्र नेताओं ने सीएम को भी एक पत्र भेजा है। छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव सम्राट व एनएसयूआई के अभिषेक शुक्ला की अगुवाई में सोमवार को दर्जनों की संख्या में छात्र छात्रसंघ भवन के गेट पर पहुंच गए। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। उन्हें अंदर जाने से रोका जाने लगा। छात्र नेताओं ने सीएम को पत्र भेज कर निवेदन किया है कि दीक्षांत समारोह में शामिल न हो। यहां कुलपति की गलत नियुक्त गलत की गई है।
अजय यादव सम्राट ने पत्र में लिखा है "यहां दीक्षांत समारोह में राजनीतिक व्यक्ति को नहीं आमंत्रित किया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री को इस मंच पर बैठना गलत होगा। छात्र संगठनों ने फैसला किया है कि यदि इस कार्यक्रम में कोई राजनीतिक व्यक्ति का प्रवेश होता है तो पूरा विरोध किया जायेगा।
ये भी पढ़ें-