अमरोहा: पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
गजरौला, अमृत विचार। चार नवंबर को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कैशियर से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को थाना गजरौला पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी अभी भी फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों की निशानदेही पर लूटे गए रुपयों में से 3.52 लाख रुपये की नकदी, दो तमंचे व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।
हाईवे स्थित बीपी पेट्रोल पंप के कैशियर जबर सिंह व गार्ड सोमपाल सिंह चार नवंबर को लगभग साढ़े पांच लाख रुपये हसनपुर रोड स्थित एसबीआई में जमा करने जा रहे थे। भानपुर फाटक पर पहले से घात लगाए कई बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी निकालकर गार्ड पर पेचकस से वार किया और जबर सिंह को गन प्वाईंट पर लेकर रुपयों से भरा बैग लूटकर अपाचे बाइक से फरार हो गए थे। बाद में गार्ड को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी पर पुलिस उसी दिन से बदमाशों की गिरफ्तारी में लिए जुटी हुई थी। मामले के खुलासे के लिए हाईवे सहित अन्य सम्पर्क मार्गों के भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे थे। शनिवार रात को पुलिस कबीरपुर के तिराहे से मोहम्मदाबाद मार्ग पर चेकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायर भी किया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को पीछाकर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी और बताया कि उनका तीसरा साथी बबलू ने उसी दिन अपने हिस्से के रुपये ले गए थे, शेष रकम हमने यहीं झाड़ियों में छुपा दी थी, हम आज अपनी रकम लेने आए थे।
3.52 लाख रुपये बरामद किए
पुलिस ने पकड़े गए अखिल कुमार त्यागी पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम बालका थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर व मोहित पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम पौरारा थाना रहरा जनपद अमरोहा के कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 3.52 लाख रुपये बरामद कर लिए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध जितेन्द्र कुमार बालियान, उपनिरीक्षक नितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, कांस्टेबल शाहरुख मोहित व अश्विनी कुमार शामिल रहे।