उत्तर प्रदेश को हरा हरियाणा बना चैंपियन, अरिंदम मंडल बने मैन ऑफ द मैच

डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

उत्तर प्रदेश को हरा हरियाणा बना चैंपियन, अरिंदम मंडल बने मैन ऑफ द मैच

लखनऊ, अमृत विचार: मैन ऑफ द मैच अरिंदम मंडल (102) के शतक की बदौलत हरियाणा ने 24वीं डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश को 40 रनों से हरा कर चैंपियन बना।

टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में बिना विकेट खोये 204 रन बनाये। अरिंदम मंडल ने 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके लगाये। पारस भाटिया ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 18.4 ओवर में 164 रनों के योग पर सिमट गई। अजीत बाबू ने 40, रवि वर्मा ने 25 और विकास पासवान ने 22 रनों की पारी खेली।

हरियाणा के पारस भाटिया को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया। फाइनल मैच का उद्घाटन फिल्म निर्देशक नितिन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर इकाना स्पोर्ट्स सिटी के अध्यक्ष उदय सिन्हा, पूर्व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कलाकार शरद मल्होत्राभी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता टीम को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेः पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन समेत लखनऊ की जमीं पर उतरेंगे बैडमिंटन के सितारे,Syed Modi India International HSBC World Tour

ताजा समाचार

IPL 2025 Auction : आईपीएल मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन, क‍िसे म‍िली सबसे ज्यादा कीमत...बड़े चेहरों पर नहीं लगी बोली
Bareilly: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दात को भी रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं