शाहजहांपुर: अगले महीने गंगा एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 90% तक काम पूरा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस वे अगले महीने बनकर तैयार होने की उम्मीद है। अब तक 90 प्रतिशत से भी ज्यादा काम पूरा हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में वाहन गंगा एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने लगेंगे। यह एक्सप्रेस वे प्रयागराज कुंभ मेले को देखते हुए बनाया गया है। उम्मीद है कि अगले साल होने वाले कुंभ मेले में श्रद्धालु इसी एक्सप्रेस वे से यात्रा करेंगे। इससे मेरठ और प्रयागराज की दूरी घटेगी। लोगों को मेरठ से प्रयागराज पहुंचने में काफी आसानी होगी। कम समय में सफर पूरा किया जा सकेगा।
राज्य सरकार की ओर से 594 किमी लंबाई मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे बनवाया जा रहा है। दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा एक्सप्रेस वे का यहां के रोजा स्थित मैदान में शिलान्यास किया था। उसके बाद से निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें धन की कमी आड़े न आए, इसके लिए जुलाई माह में पेश हुए अनुपूरक बजट में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 5664 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई। जयपुर की कंपनी एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी बदायूं से हरदोई के सवायजपुर तक 160 किमी हिस्से का निर्माण करा रही है।
इसमें शाहजहांपुर में 41 किमी का कार्य भी शामिल है। इस पूरे हिस्से पर अभी तक 80 प्रतिशत काम कराया जा चुका है। चार फ्लाईओवर, छह अंडरपास का निर्माण व सर्विस रोड बनना शेष है। एक्सप्रेस वे पर हवाई पट्टी भी बनाई जा रही है। तहसील जलालाबाद के पांच गांव नगला तालुके खंडहर, खूंटा नगला, दियुरा, पीरू चड़ोकर व तहसील सदर के
ग्राम झारार हरिहरपुर में इसका निर्माण हो रहा है। 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। जलालाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलड़िया में एक्सप्रेस वे पास औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाना है। जिसके लिए 600 किसानों की 105 हेक्टेयर जमीन के बैनामें की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है।
घटेगी शाहजहांपुर और प्रयागराज की दूरी
गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ और प्रयागराज के साथ-साथ शाहजहांपुर और प्रयागराज के बीच की दूरी भी घटाएगा। जिले की प्रयागराज से दूरी लगभग डेढ़ सौ किलो मीटर घट जाएगी और डेढ़ घंटा कम समय में यह सफर पूरा किया जा सकेगा। अब तक जहां जिले के लोगों को प्रयागराज पहुंचने में लगभग आठ घंटे का समय वायरोड लगता है, वहीं एक्सप्रेस वे बनने के बाद यह सफर लगभग साढ़े छह घंटे में तय किया जा सकेगा।
अब तक जहां लगभग चार सौ किलोमीटर का सफर तय करना होता है वहीं एक्सप्रेस वे से यह सफर मात्र ढाई सौ किलोमीटर पड़ेगा। इसके लिए जलालाबाद के कलक्टरगंज में इसके लिए एक्सटेंशन बनाया जा रहा है। यहां लोग एक्सप्रेस वे पर चढ़ और उतर सकेंगे। जिले की औद्योगिक इकाईयों को भी इससे फायदा होगा। आम जनता की भी प्रयागराज तक पहुंच बढ़ेगी। रेल के अलावा हाईवे भी प्रयागराज पहुंचने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगा।
जिले की तीन तहसीलों से गुजर रहा एक्सप्रेस-वे
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण साल 2021 से चल रहा है और अब अंतिम दौर में है। जिले की तीन तहसील सदर, जलालाबाद व तिलहर से होकर यह गुजर रहा है। साल 2021 से पहले ही सरकार की ओर से तीनों तहसीलों के किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके अलावा शाहजहांपुर रोड पर बारह पत्थर चौराहे के आगे विश्राम नगर में एक्सप्रेस-वे पर जनपद से वाहनों के चढ़ने व उतरने के लिए गोल चक्कर (इंटरचेंज) बनना प्रस्तावित है। इसके लिए अलग से जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
जल्द ही औद्योगिक गलियारे का निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। हवाई पट्टी भी बन रही है। दिसंबर तक हम कार्य को पूरा करा देंगे। इस पर वाहनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा- रूपेश कुमार, डिप्टी मैनेजर एचडी इंका, लिमिटेड।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत