AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच

AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच

पर्थ। कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया। बुमराह और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (48 रन पर दो विकेट), नितीश कुमार रेड्डी (21 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (69 रन पर एक विकेट) ने निचले क्रम को समेटा। राणा और रेड्डी इस मैच में पदार्पण कर रहे थे। 


ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 और मिचेल मार्श (47) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए। यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था। एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी।

हेड 89 रन बनाकर आउट, भारत जीत से दो विकेट दूर 
भारत सोमवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक मेजबान टीम का स्कोर दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन करके ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने की दहलीज पर पहुंच गया। कप्तान जसप्रीत बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (54 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जबकि वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने उनका अच्छा साथ निभाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया था जिससे ऑस्ट्रेलिया अब भी 307 रन दूर है जबकि भारत को सिर्फ दो विकेट की दरकार है। 

ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 104 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां लंच तक पांच विकेट पर 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 430 रन की दरकार है जबकि भारत को पांच विकेट की जरूरत है। लंच के समय ट्रेविस हेड 63 जबकि मिशेल मार्श पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 34 रन देकर तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

ये भी पढ़ें : IPl 2025 Auction: ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा