संभल जामा मस्जिद विवाद: मायावती ने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील

संभल जामा मस्जिद विवाद: मायावती ने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर शुरू हुए विवाद पर शुक्रवार को सरकार तथा उच्चतम न्यायालय से संज्ञान लेने की अपील की। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वेक्षण की खबरें राष्ट्रीय चर्चा तथा मीडिया की सुर्खियों में हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘किन्तु इस प्रकार से सद्भाव और माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा माननीय उच्चतम न्यायालय को भी जरूर लेना चाहिए।’’ संभल जिले की एक अदालत के आदेश पर मंगलवार को वहां की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया। दावा है कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को खंडित करके किया गया है। 

याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मंगलवार को बताया था कि दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिये ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिये। अदालत ने कहा है कि कमीशन के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे कराकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाए। 

जैन ने कहा था, ‘‘संबल में हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर दशावतार में से कल्कि अवतार यहां से होना है। बाबर ने 1529 में मंदिर को तोड़ कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी। यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित क्षेत्र है। उसमें किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो सकता।’’ 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

रायबरेली: राजघाट पुल के पास ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, एक की मौत, छह घायल
Bareilly: बसों की मरम्मत में लाखों का घोटाला, फोरमैन को नोटिस
26/11 Mumbai Attack: सीएम योगी और केशव मौर्य ने मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट होने का किया आह्वान
मौत के रास्ते पर ले गया गूगल मैप्स, अब बरेली में नपेंगे PWD अफसर, तीन लोगों ने गंवाई थी जान
नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, अगवा कर कई बार किया रेप, बदहवास हालत में पहुंची घर तो मां के उड़े होश
MP के मुरैना में विस्फोट से तीन मकान हुए क्षतिग्रस्त, दो महिलाओं की मौत, पांच अन्य घायल