Bareilly: जांच में फंसे एसडीओ और जेई तो वापस की रकम, जानें क्या है मामला?

Bareilly: जांच में फंसे एसडीओ और जेई तो वापस की रकम, जानें क्या है मामला?

बरेली, अमृत विचार: पान का खोखा चलाने वाले से चेकिंग के बाद बिजली चोरी का आरोप लगाकर 80 हजार रुपये वसूलने के मामले में समझौता हो गया है। अधिकारियों ने जब मामले की जांच की तो एसडीओ ओर जेई फंस गए और रकम वापस कर दी। रकम वापस होते ही पीड़ित ने भी शिकायत वापस ले ली तो अधिकारियों ने भी क्लीन चिट दे दी। अब समझौतानामा की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मीरगंज तहसील के मोहल्ला राजेंद्र नगर के रहने वाले हेमराज के घर पर पिछले दिनों एसडीओ मीरगंज और जेई ने चेकिंग की थी। आरोप था कि बिजली चोरी पर चार लाख के जुर्माना का डर दिखाकर 80 हजार रुपये वसूल लिए थे। रिश्वतखोरी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑडियो का संज्ञान लेकर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यों की टीम गठित की थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम को पड़ गए लेने के देने, जानिए क्यों की लोगों ने कुटाई...