पीलीभीत: लापरवाही पर आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित, बरेली सिटी के नरेश मीना को मिला अतिरिक्त चार्ज 

पीलीभीत: लापरवाही पर आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित, बरेली सिटी के नरेश मीना को मिला अतिरिक्त चार्ज 

पीलीभीत, अमृत विचार।  बीते दिनों दो अलग-अलग रेलखंड क्षेत्र में खड़े रेलवे कोच में वायर फीटिंग कॉपर चोरी के मामले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन पर गाज गिर गई। कमांडेंट ने लापरवाही  पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर अब बरेली सिटी के इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीना को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। साथ ही उन्हें लांबित विवेचनाओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि पिछले दिनों शाहजहांपुर रेलवे रूट पर निगोही, मैलानी रूट पर पूरनपुर स्टेशन और टनकपुर क्षेत्र के  तहत खटीमा और पीलीभीत क्षेत्र में खड़े रेलवे के कोचों में रेलवे की वायर फीटिंग की कॉपर चोरी मामला सामने आया था। अलग अलग मामलों की जांच आरपीएफ के दो अफसरों को दी गई थी। इसमें निगोही और पीलीभीत के मामले की जांच आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन को मिली थी। जबकि खटीमा के मामले में जांच नरेश कुमार मीना के पास थी। खटीमा मामले में पिछले दिनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया जा चुका है।  जिसमें अभी भी जांच चल रही है। वहीं पीलीभीत सेक्शन में आरपीएफ से संबंधित अपराध में बढ़ोत्तरी होने पर इसे गंभीर माना गया और न ही घटना में कोई वर्कआउट किया गया। इस मामले में  इंस्पेक्टर की लापरवाही मानते हुए रिपोर्ट बनाकर मंडलीय कार्यालय को भेजी गई थी। जिसमें अपराध छिपाने के आरोप में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव ने आरपीएफ  इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन को निलंबित कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए यहां  का अतिरिक्त प्रभारी बरेली सिटी के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना को सौंपा गया है।

रेलवे का लोहा बेचने के मामले में भी की थी टालमटोल
निलंबित  किए गए आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन पिछले साल भी एक मामले को लेकर चर्चित रहे थे।  बता दें कि शहर के एक व्यापारी ने कबाड़ी को रेलवे का लोहा बेचा था। ये मामला उजागर होने के बाद कई दिन तक जांच के नाम पर टालमटोल करते हुए वह क्लीन चिट देने की तैयारी में थे। हालांकि आरपीएफ के अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचने के बाद मामला खुल सका था। इसके बाद टीम ने रेलवे का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी और फिर बेचने वाले व्यापारी की गिरफ्तारी की थी। ये मामला उस वक्त खासा चर्चित रहा था।

 

ताजा समाचार

उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस