बदायूं : सड़क हादसों में मेला से लौट रहे युवक समेत दो की मौत, एक घायल
शुक्रवार देर शाम व रात थाना कादरचौक और बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे
बिल्सी, अमृत विचार। थाना कादरचौक और कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मेला ककोड़ा से लौट रहे युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौतों के बाद परिवारों में कोहराम मचा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल में ऊपर पारा की गली नंबर एक निवासी प्रशांत पाल (18) पुत्र हरि अपने चचेरे भाई अजय पुत्र शिवसिंह के साथ मेला ककोड़ा गए थे। वह दोनों गंगा स्नान करने बाइक से वापस लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे थाना कादरचौक क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सक ने प्रशांत पाल को रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायल अजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरा हादसा बिल्सी क्षेत्र में शाहबाद राजमार्ग के गांव गुधनी के पास शुक्रवार रात हुआ। जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव अहलादपुर करार निवासी राजेंद्र सिंह (55) पुत्र मान सिंह शुक्रवार शाम बाइक से अलीगढ़ स्थित ससुराल से वापस लौट रहे थे। शाहबाद-कछला मार्ग पर गांव गुधनी के पास दूसरे बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में राजेंद्र सड़क पर जा गिरे। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें रौंद दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को बिल्सी सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां से परिवार के लोग उन्हें बरेली के अस्पताल ले गए। जहां राजेंद्र की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: मालिक की कुएं में गिरकर चली गई जान, कुत्ते ने ऐसे पेश की वफादारी की मिसाल