प्रयागराज: टीचर की पिटाई से बच्चे के पैर में आई सूजन, परिजनों का आरोप
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी कोतवाली के बिनोवा नगर स्थित एक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र के परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका पर पीटने का आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। परिजनों का आरोप है कि छात्र को पांच बार पीटा गया है। छात्र के पैर में सूजन आ गयी है।
नैनी के बिनोवा नगर निवासी दिलीप निषाद इलेक्ट्रिकल का काम करते हैं। बड़ा बेटा आयुष निषाद और छोटा बेटा पास के ही लिटिसिया पब्लिक स्कूल में पढ़ते है। पिता दिलीप के मुताबिक स्कूल में उनके बेटे आयुष को पीटा गया। जिससे उसके जांघ पर सूजन आ गयी है। उनका आरोप है कि इसके पहले भी चार बार पीटा गया था।
आरोप के मामले में प्रधानाचार्या ने बताया कि किस बच्चे को नहीं पीटा गया है। स्कूल में बच्चों को केवल फटकारा जाता है। पढ़ने में कमजोर बच्चे अक्सर डांट खाने के बाद घरों में शिकायत करते है। फिलहाल जिस शिक्षिका पर पीटने का आरोप था उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है। वहीं इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार