शाहजहांपुर: दलित से मारपीट को लेकर बंडा थाने के गेट पर प्रदर्शन

मिल मालिक और पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

शाहजहांपुर: दलित से मारपीट को लेकर बंडा थाने के गेट पर प्रदर्शन

बंडा, अमृत विचार। चोरी के शक में पुलिस व कुछ लोगों ने दलित की जमकर पिटाई की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब वह थाने पर शिकायत करने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करते हुए थाने से भगा दिया। इस पर ग्रामीण व मजदूरों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बंडा के गांव हंसापुर निवासी दलित मजदूर हीरालाल ने बताया कि वह हंसापुर के निकट एक राइस मिल में कई सालों से मजदूरी करता है। 14 नवंबर की रात जब वह मिल में काम कर रहा था, तभी उसी के गांव के एक युवक ने कुछ चावल चोरी कर लिए। उसने मिल मालिक से वफादारी करते हुए मिल मालिक को बता दिया। मिल मालिक ने चोर युवक को पकड़ लिया। इस पर चोर युवक ने नाराज होकर उसका नाम भी बता दिया। मजदूर हीरालाल का आरोप है कि इस पर मिल मालिक ने उसे जमकर मारापीटा, साथ ही डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मिल मालिक के इशारे पर डायल 112 पुलिस के सिपाहियों ने उसे धान के चट्टे पर लिटा कर लाठियां से जमकर मारापीटा, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया और मजदूरी करने में असमर्थ हो गया। ग्रामीणों की मदद से एक ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर वह शनिवार दोपहर बाद थाने आया और पुलिस व मिल मालिक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करते हुए उसे थाने से भगा दिया। इस पर नाराज ग्रामीण व मजदूरों ने थाने गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस संबंध में सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि बंडा एसओ को जांच के लिए कहा गया है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिल मालिक विमल कुमार ने बताया कि 14 नवंबर की रात मिल से कुछ चावल चोरी हो गए थे, जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई थी। उन्होंने किसी मजदूर के साथ मारपीट नहीं की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार

ताजा समाचार

उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश पासी ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस