रामपुर: लाइनमैन की गला घोंटकर हत्या, शव गेहूं के खेत में फेंका
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
स्वार, अमृत विचार। घर से गायब लाइनमैन की गला घोटकर हत्या कर दी गई और शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जावेद की हत्या गला घोटकर किए जाने की पुष्टि हुई है।
कोतवाली के गांव गूलड़ पीपलसाना निवासी रमजानी का 36 वर्षीय बेटा जावेद अली विद्युत निगम में संविदा पर लाइनमैन था। शुक्रवार सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद घर वापस नहीं आया। इस पर परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसे रात भर तलाश किया, लेकिन पता नहीं लग सका। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे गांव का ही मिठ्ठन अपने गेहूं के खेत में मेड़ डालने गया तो वहां लाइनमैन का शव देख सन्न रह गया। मिठ्ठन ने तत्काल उसके परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई मोहम्मद हनीफ ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि युवक की हत्या में स्वार थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाल को जल्द खुलासा करने का आदेश दिया गया है। पोस्टमार्टम में भी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
परिजन पूरी रात देखते रहे जावेद की राह
परिजन पूरी रात जावेद के घर आने की राह देखते रहे। शनिवार सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी को ऐसा लगा कि मानों उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र व एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। जावेद की मौत से उसकी पत्नी नजराना व चारों बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। बुरी तरह बिलख रही उसकी पत्नी बार-बार यही कह रही थी कि अब बच्चों की परवरिश कौन करेगा। उनका खर्चा कौन उठाएगा।
मृतक ने भाई की विधवा साली से दो माह पूर्व किया था निकाह
परिजनों ने बताया कि जावेद अली के फोन के कवर में उसके निकाह की पर्ची मिली। इसे देखकर परिजन दंग रह गए। इस पर्ची से 5 सितंबर को जावेद द्वारा अपने बड़े भाई की विधवा साली से निकाह करने का मामला सामने आया है। परिजनों को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। उन्हें यह भी पता नहीं है कि नई दुल्हन को जावेद ने कहां रखा है। पुलिस महिला से संपर्क करने में लगी है। लेकिन महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इससे स्पष्ट है कि जावेद की हत्या में किसी अपने का ही हाथ है। पुलिस सभी पहलुओं से हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : बिलासपुर में भाखड़ा वियर का होगा आधुनिकीकरण