बरेली: देर से प्रसव कराने पर गर्भस्थ शिशु की मौत, जांच टीम गठित

बरेली: देर से प्रसव कराने पर गर्भस्थ शिशु की मौत, जांच टीम गठित
प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार: पीलीभीत बाईपास पर सुविधा अस्पताल की डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत की गई है। सीएमओ ने आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की है।

शाहजहांपुर जिले के शाहपुर गांव निवासी अफसार हुसैन के मुताबिक 4 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद पीलीभीत बाईपास स्थित सुविधा अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ देर बाद स्टाफ ने रेशमा की हालत गंभीर होने की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की डॉक्टर रश्मि शर्मा को सूचना दे दी गई है, वह रेशमा को देखने आ रही हैं।

आधे घंटे बाद ही डॉक्टर रश्मि ने रेशमा को देखा और अगले दिन प्रसव करने को कहा। रेशमा की हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए डिस्चार्ज करने को कहा, लेकिन डॉक्टर ने सबकुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाकर उन्हें टाल दिया।

रेशमा का देरी से सामान्य प्रसव कराया गया जिसकी वजह से मृत बच्चे ने जन्म लिया। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि रेशमा के परिजनों की शिकायत पर जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, सुविधा अस्पताल की डॉ. रश्मि ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। रेशमा की देखरेख और इलाज समय पर किया गया। रेशमा के पहले दो बच्चे भी उन्हीं के अस्पताल में जन्मे थे। अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान मरीज के परिजनों ने कोई आपत्ति नही की थी।

यह भी पढ़ें- बरेली में बुलडोजर गरजा! मिशन मार्केट की दुकानें 15 मिनट में बन गईं मलबा

ताजा समाचार

Brij Bhushan Singh: जिम में मसाज करवाते बृजभूषण सिंह ने गाया यह दर्द भरा गाना, VIDEO वायरल  
UP: ड्यूटी से गैरहाजिर 8 डाक्टरों की जायेगी नौकरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी के दिये निर्देश
'गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति कर रहे हैं प्रधानमंत्री', राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना
स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: प्राइवेट वैन चालकों की मनमानी, भूसे की तरह भरकर लाते ले जाते चालक
सहारनपुर में ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रखी, हादसा टला...अधिकारी मौके पर पहुंचे
इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग तेज करेगा Kanpur IIT, संस्थान का जाइनेटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग के साथ किया समझौता