Cricket League: आरईपीएल क्रूसेडर्स और ध्रुव अकादमी की जीत

Cricket League: आरईपीएल क्रूसेडर्स और ध्रुव अकादमी की जीत

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बनारसी दास क्रिकेट लीग के ए डिवीजन में गुरुवार को ध्रुव क्रिकेट अकादमी और आरईपीएल क्रूसेडर्स ने जीत के साथ पूरे अंक बटोरे।

एलडीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सक्षम वर्मा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने यार्कक क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यार्कर क्लब ने 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाये। एश (18) और शिवम यादव (37 ) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं तय कर सका। ध्रुव अकादमी की ओर से सक्षम वर्मा ने 3 और मानवेंद्र ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में ध्रुव अकादमी ने 20.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 101 रन बनाये और जीत दर्ज की। उद्योत तिवारी ने 47 और अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली।

राहुल ने दिलाई जीत 
डिवीजन के एक अन्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच राहुल सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरईपीएल क्रूसेडर्स ने कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा दिया। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कूह स्पोर्ट्स ने 37.4 ओवर में 189 रन बनाये। आरईपीएल की ओर से दीपांशु सिंह और अरफात खान ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 38.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिये और जीत दर्ज की। राहुल सिंह ने 6 चौके की सहायता से नाबाद 63 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ेः महिलाओं पर फरमान थोपना गलत, संगठनों ने दर्ज कराया विरोध