WI vs ENG : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लगातार तीसरे टी20 में हराया, सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
ग्रोस आइलेट। तेज गेंदबाज साकिब महमूद के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर दो मैच बाकी रहते श्रृंखला जीत ली। जीत के लिये 146 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने चार गेंद और तीन विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया । सैम कुरेन (41) ने विल जैक्स (32) के साथ 38 और लियाम लिविंगस्टोन (39) के साथ 39 रन की साझेदारी की।
A T20I series victory for England in the Caribbean 👏#WIvENG 📝 https://t.co/g9YpumfxcR pic.twitter.com/hmhEZWsSfl
— ICC (@ICC) November 15, 2024
लिविंगस्टोन को छह, आठ और 21 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था। प्लेयर आफ द मैच महमूद ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में एविन लुईस (तीन) को आउट किया। इसके बाद रोस्टन चेस (सात) और शिमरोन हेटमायेर (दो) के विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के भीतर छह ओवर में पांच विकेट 39 रन पर गंवा दिये थे। कप्तान रोवमैन पावेल ने 54 रन बनाकर वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 145 रन तक पहुंचाया । चौथा मैच शनिवार को यहीं खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : Tennis Championship: यूपी के खिलाड़ी ने दिखाया धमाकेदार खेल, फाइनल में पहुंचे एकलव्य सिंह