जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में तीन सेक्टरों को बनाया निशाना

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में तीन सेक्टरों को बनाया निशाना

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट तीन सेक्टरों में गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दाग अग्रिम चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह लगभग साढ़े …

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट तीन सेक्टरों में गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दाग अग्रिम चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह लगभग साढ़े 10 बजे पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में एलओसी के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार के गोले दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

अधिकारियों ने बताया कि गत एक अक्टूबर को पुंछ जिले के कृष्णाघाटी क्षेत्र में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी और गोलाबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हुआ था।