SL vs NZ : कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने जड़े शतक, श्रीलंका ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराया 

SL vs NZ : कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने जड़े शतक, श्रीलंका ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराया 

दाम्बुला (श्रीलंका)। कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो के शतकों की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 45 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली । मेंडिस ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 128 गेंद में 143 रन बनाये जबकि फर्नांडो ने 115 गेंद में 100 रन जोड़े। श्रीलंका ने 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 324 रन बनाये जब बारिश होने लगी। न्यूजीलैंड को 27 ओवरों में 221 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। 

न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण करने वाले विल यंग और टिम रॉबिनसन ने पहले विकेट के लिये 88 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी और मेहमान टीम नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी। धीमे गेंदबाज महीष तीक्षणा और कप्तान चरित असलांका ने दो दो विकेट लिये जबकि जाफरी वांडरसे को एक विकेट मिला। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट चटकाये। इससे पहले श्रीलंका के लिये मेंडिस और फर्नांडो ने दूसरे विकेट के लिये 206 रन जोड़े। कप्तान असलांका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जैकब डफी के दूसरे ओवर में नाथन स्मिथ ने थर्डमैन पर भागते हुए पाथुम निसांका (12) का कैच लपका। डफी ने मेंडिस को उस समय जीवनदान दिया जब वह 11 रन पर थे। 

डफी उनका नीचे की ओर जाता रिटर्न कैच नहीं लपक सके । इसके बाद निसांका और फर्नांडो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की दूसरे विकेट के लिये सर्वोच्च साझेदारी कर डाली । इससे पहले रिकॉर्ड सनत जयसूर्या और हशान तिलकरत्ने के नाम था जिन्होंने 2003 विश्व कप में 170 रन जोड़े थे। मेंडिस ने अपना चौथा वनडे शतक 37वें ओवर में 102 गेंद में पूरा किया जबकि फर्नांडो ने अगले ओवर में तीन साल में पहला वनडे शतक बनाया। फर्नांडो ने नौ चौके और दो छक्के लगाये और वह ईश सोढी की गेंद पर मिडआन में कैच देकर लौटे ।मेंडिस ने 17 चौके और दो छक्के जड़े और वह डफी का शिकार बने।

ये भी पढ़ें : IND vs SA : 'जाओ और खुद को साबित करो', खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हैं सूर्यकुमार 

ताजा समाचार

Saharanpur News: एसएसपी बंगले में डयूटी के दौरान सिपाही ने गोली मारकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर बैठे करें पार्ट टाइम जॉब... बस करने होंगे कुछ स्टेप फॉलो, जॉब का झांसा देकर 4 के खाते से उड़ाए 6.69 लाख
Kanpur: पावर हाउस से रिंग रोड तक फोर लेन मार्ग, सात किलोमीटर लंबे पार्क के लिए PWD बनाएगा डीपीआर
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका
'विजय 69' ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट 
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार