राजस्थान: देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम मारा थप्पड़, जानें वजह
टोंक। राजस्थान के टोंक जिले मेें देवली-उनियाराा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एक मतदान केन्द्र पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) अमित चौधरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मीडिया को इस बारे में बताया कि नरेश मीणा मतदान केन्द्र पर भागते हुए आये और एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट की। इस मामले तुरंत संज्ञान ले लिया गया हैं और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।
नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को मारा थप्पड़
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 13, 2024
राजस्थान के मालपुरा में देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान
हुई घटना
SDM के साथ किसी बात को लेकर हुई कहासुनी
प्रशासनिक अधिकारी | ##नरेश_मीणा #RajasthanByElection2024 #Rajasthan pic.twitter.com/vVp51Bpbxp
उन्होंनेे बताया कि वह खुद मौके पर पहुंंचे हैं और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य हैं और इस मामले में विधिक एवं उचित कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र के समरावत गांव के मतदाताओं ने गांव को उपखंड से जोड़ने की मांग को लेकर मतदान करने नहीं आये और धरना शुरु कर दिया था।
इस धरने में नरेश मीणा ने भाग लिया और बाद में वह मतदान केन्द्र पर वहां एसडीएम के साथ कहासुनी के बाद मतदान केन्द्र में अंदर की तरफ गये और वहां से भागते हुए आये और एसडीएम के साथ मारपीट की। उल्लेखनीय हैै कि उपचुनाव में नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस मीणा को पार्टी अधिकृत उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर पार्टी से निलंबित कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- Bengal bypolls: बंगाल में अब तक 30 फीसदी हुआ मतदान, परगना में TMC नेता की गोली मारकर हत्या