Bareilly: दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते तो पढ़ें पूरी खबर

Bareilly: दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते तो पढ़ें पूरी खबर

बरेली, अमृत विचार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा के चौबारी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दो दिन भारी वाहनों और रोडवेज बसों का रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। रूट डायवर्जन 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से 15 नवंबर की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुए शहर में आएंगे। बदायूं की तरफ से लखनऊ और शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले भारी वाहन और बसें देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे।

लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन और बसें फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे। पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन और बसें बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए जाएंगे।

दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुये बदायूं जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिलवा, झुमका तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।

इन स्थानों से चौबारी मेला की ओर नहीं जाएंगे भारी वाहन
देवचरा और चौपुला, बुखारा की ओर से भारी वाहन/रोडवेज बस रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नही आयेगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गुरुवार और शुक्रवार को बरेली से बदायूं के लिए भारी वाहन और रोडवेज चालक वैकल्पिक मार्ग को चुनें।

यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी की ध्वस्त