कासगंज: मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो किसी भी तरह की परेशानी
एसपी ने ककोडा मेला की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
कासगंज, अमृत विचार। पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज घाट पर लगने वाले वार्षिक ककोड़ा मेले को लेकर तैयारियां शुरु हो गईं। शनिवार को एसपी ने मेले की तैयारियों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित विभागध्यक्षों को निर्देश दिए।
जिले के पटियाली क्षेत्र के कादरगंज घाट पर प्रतिवर्ष लगने वाला ककोड़ा मेला 11 नवंबर से शुरु होगा। मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। शनिवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कादरगंज घाट पर व्यवस्थाओ को देखा, तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को परेशानी न हो, सुविधा के दृष्टिगत वाहन पार्किग बनाई जाए। वॉच टॉवर एंव सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। रोशनी, अस्थाई शौचालए एंव चेंजिग रुम की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए जाएं। खोया पाया कैंप लगाए जाएं। नगर पंचायत और ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पटियाली के सीओ राजकुमार पांडे, सिकंद्ररपुर वैश्य थानाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज का उपयोग है सुरक्षित