गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गोंडा: जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

पुरानी रंजिश में हुई वारदात, तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गोंडा: जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क का इलाका शुक्रवार की देर रात गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा। गांधी पार्क से जन्मदिन मानकर लौट रहे युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी और वह बाल बाल बच गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। शहर के पॉश इलाके में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। मामले में पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का नामजद केस दर्ज किया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। 

cats

वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह और राघवेंद्र के बीच पुरानी रंजिश है। कुछ दिन पहले विशाल ने राघवेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। इस मामले में राघवेंद्र को जेल जाना पड़ा था। वह हाल ही में जेल से छूटा है।  शुक्रवार को राघवेंद्र का जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ देर शाम जन्मदिन की पार्टी करने गांधी पार्क गया था। जन्मदिन मनाने के बाद राघवेंद्र रात करीब 11 बजे गांधी पार्क से वापस लौट रहा था। इसी बीच विशाल ने अपने दोस्तों के साथ राघवेंद्र पर फायरिंग कर दी। राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयीं। गनीमत रही कि इस हमले में राघवेंद्र बाल बाल बच गया।

cats

वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग चौंक गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। राघवेंद्र ने विशाल सिंह, अर्पित और अंकित पर घात लगाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि राघवेंद्र की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

 

ताजा समाचार

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम